

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं के परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी एवं मेडिकल के लिए प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान शिक्षा वाटिका से 98 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्था से कुल 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं, जिसमें अदिति सिंह को 95.4%, सताक्षी को 94% अपूर्वा गुप्ता को 94%, कृष कश्यप को 93.6%, आदित्या कुमार को 93.6%, अभ्युदय को 93.4%, आकर्ष को 93.2%, अदिति भार्गव को 92.6%, आयुषी सुमन को 92.4%, अंशुमन को 92.2%, प्रणव को 91.8%, शुभम राज को 91.4%, एवं रौनक को 91% अंक प्राप्त हुआ है।

संस्थान के निदेशक श्री एन.के. चौधरी ने बताया कि सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी परिणाम विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी एवं कहा कि शिक्षा वाटिका समस्तीपुर का एकलौता ऐसा संस्थान है जहाँ इतने सारे बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर संस्थान एवं शहर को गौरवान्वित किया है। शिक्षा वाटिका विगत 14 वर्षों से आईआईटी एवं मेडिकल में भी रिजल्ट देते आ रही है।

यहां बता दें कि शिक्षा वाटिका के छात्र-छात्राओं ने सी०बी०एस०ई० +2 बोर्ड परीक्षा में भी सफलता का परचम लहराया है। बारहवीं कक्षा में जिया कुमारी 91.8%, अनिकेत कुमार 90%, निशा भारती 89.6%, अदिति श्री 88.8%, एकता भारती 88.8%, प्रिंस राज 88.6%, अराध्या कुमारी 87.6%, अदिति राज 85.2%, धीरज 85% एवं पीयुष को 85% अंक प्राप्त हुआ है।

संस्थान के चेयरमैन जी०पी० चौधरी ने बताया कि आपकी सफलता आपके स्वयं के आत्मविश्वास, प्रयास, लगन, कर्मठता एवं उत्साह में निहित हैं टीचिंग के मजबूत एवं अनुभवी सिस्टम के कारण सफलता की ग्रोथ रेट प्रतिवर्ष बढ़ रही है। इसका सारा श्रेय छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की मेहनत, मोटीवेशन और यहाँ के अनुकूल वातावरण को जाता है, जिसमें रह कर कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में स्वयं को लगातार इम्प्रुव करते रहते हैं।














