रैली व नुक्कड़ नाटक से होली मिशन के बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक 

मिथिला पब्लिक न्यूज,  कमलेश झा।

शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रैली निकलकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक किया। शहर के सोनबरसा चौक एवं तिरहुत ऐकेडमी रोड स्थित शिक्षा भवन के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक का मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना था।

कार्यक्रम में बच्चों का नेतृत्व सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका कुमारी विभा कर रही थीं। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा हैड गर्ल आदया कश्यप ने मुख्य उद्घोषिका कि भूमिका निभाई। बच्चों के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को देखकर कल्याणपुर ब्लॉक के सी.डी.पी.ओ कुमारी उर्वशी ने भी उनका उत्साहवर्धन किया। सीडीपीओ ने कहा कि बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी है, इनका भविष्य उज्ज्वल है वे अपने मेहनत और लगन से भविष्य में उच्च पद पर स्थापित होंगे।

नाटक में मुख्य भूमिका हिमांशु, धर्मेंद्र, तान्या, केशव, ऐश्वर्य, अभिनव, अंकित, उज्जवल, स्वानी लक्ष्मी ने निभाई। बच्चों ने मतदाताओं से अपील किया कि वे अपने मत अधिकार का सही दिशा में उपयोग करें। बच्चों ने जन जन का ये नारा है मतदान करना अधिकार हमारा है का नारा भी बुलंद किया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!