

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा।
निगरानी विभाग ने बिहार में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार की दोपहर समस्तीपुर में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी एवं थाना के निजी चालक गुड्डू कुमार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक मामले को रफादफा करने के एवज में 20 हजार रुपए घूस लेते हुए इन्हें पकड़ा गया है। इस घटना ने एक बार फिर समस्तीपुर पुलिस के दामन पर कालिख पोत दिया है। पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है, लेकिन आम लोगों में इस कार्रवाई को लेकर बहुत खुशी है। निगरानी की टीम पकड़ी गई महिला थानाध्यक्ष एवं उसके चालक को लेकर पटना निकल गयी है।

निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी राजीव रंजन सिंह के विरुद्ध गांव की किसी महिला ने मारपीट की लिखित शिकायत की थी। इसके बाद निगरानी विभाग ने मामले की जांच की। मामला सत्य पाए जाने पर शनिवार को जाल बिछाकर महिला थानाध्यक्ष को उनके ड्राइवर के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया। डीएसपी ने बताया कि ड्राइवर पीड़ित से घूस का रुपया लेकर थानाध्यक्ष को दे रहा था, इसी दौरान उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है।

इस मामले के शिकायतकर्ता राजीव रंजन ने बताया कि वह वार्ड मेंबर का पुत्र है। आपसी रंजीश को लेकर एक महिला ने उसके विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था। इसको लेकर महिला थानाध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व उसे नोटिस भेज कर थाने पर बुलाया था। जहां उसे बताया गया था कि उसके विरुद्ध केस दर्ज की जा रही है। साथ पुलिस ने केस से नाम निकालने और सहयोग करने के एवज में 40 हजार रुपए अवैध राशि की मांग की। किसी तरह उसने 20 हजार रुपए देने का आश्वासन दे कर पुलिस से डील की। उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। निगरानी टीम के दिशा निर्देश पर वह शनिवार को थाने पर रुपया देने पहुंचा। रुपया जमा करने के बाद निगरानी ने थानाध्यक्ष एवं उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।















