

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा।
नेशनट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट के परिणामों की घोषणा कर दी है। समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री दारोगा अनिल कुमार सिंह की पुत्री जयश्री सिंह ने UGC- NET की परीक्षा में परचम लहराया है। दारोगा की इस होनहार बेटी ने यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा को पास करके अपने परिवार और अपने भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है। जयश्री ने 99.63 पर्सेंटाइल हासिल किया है।इस सफलता के साथ ही जयश्री युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है। उसके पिता एवं परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके जयश्री ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह को आसान कर दिया है। जयश्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और परिजनों को दिया है।

जयश्री के पिता सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में मुंगेर जिले में पदस्थापित हैं। इससे पहले वे समस्तीपुर जिला में पदस्थापित थे। जहां वे पुलिस एसोसिएशन के मंत्री भी थे। जयश्री के पिता अनिल कुमार सिंह एवं मां संध्या सिंह के साथ सभी सगे संबंधी उसके इस सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही सभी उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अनिल सिंह बताते हैं कि उनकी दोनों पुत्रियां शुरू से ही मेधावी हैं। उनकी छोटी पुत्री आस्था ने पिछले साल CBSE 10वीं की परीक्षा में 94.4% अंक प्राप्त की थी।

यहां बता दें कि UGC NET (University Grants Commission National Eligibility Test) एक ऐसी परीक्षा है जो भारत में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करती है। यह परीक्षा, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है, और इसमें दो पेपर होते हैं। पेपर 1 जो सामान्य योग्यता का होता है, और पेपर 2 जो उम्मीदवार के विषय-विशिष्ट ज्ञान का होता है।














