
मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर मोहल्ला के बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में हुई डकैती की घटना में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही पर करीब पौने तीन किलो जेवरात बरामद किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ 70 लाख से अधिक बताए जा रहे हैं।

मंगलवार को समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के घर से लूटी गयी आभूषण मोबाईल, बैग एवं नगद रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव के अखिलेश राय के रूप में की गई है। पुलिस ने इसकी पत्नी सविता देवी को भी गिरफ्तार किया है। जिसपर लूटे गए जेवरातों को घर में छिपाने में पति को मदद करने का आरोप है। एसपी के मुताबिक अखिलेश राय को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही घटना में शामिल अपने सहयोगियों का भी खुलासा किया है। पुलिस ने इसके निशानदेही पर उसके घर से बैंक ऑफ महाराष्ट्रा से लूटा गया आभूषण, बैग, मोबाईल आदि बरामद किया।

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अखिलेश राय एक पेशेवर और सक्रिय अपराधकर्मी है। जो पूर्व के भी कई कांड में आरोपित रहा है। अखिलेश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दीपक मुंशी के कहने पर ही उसने अपने शागिर्दों के साथ बैंक डकैती की योजना बनाई थी। डकैती की इस योजना को शहर के आदर्श नगर मोहल्ला स्थित रमेश झा के आवास पर बनाई थी। इसके बाद बैंक की रेकी कर घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि घटना के दिन बैंक में सबसे पहले अखिलेश ही घुसा था।

यहां बता दें कि दो महीने पूर्व 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में हथियार से लैश अपराधियों ने बैंक कर्मी एवं ग्राहकों को बंधक बनाकर 15 लाख रूपये नगद सहित करोड़ों रुपये के जेवरात आदि लूट लिए थे। घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी सदर-1 संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पुलिस टीम को बिहार एसटीएफ की टीम भी साथ दे रही थी। एसटीएफ की मदद से पुलिस ने अभी तक 13 अपराधियों एवं संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 02 किलो 780 ग्राम 842 मिली ग्राम ज्वेलरी के साथ नगदी बरामद की गई है। जिसकी बाजार मूल्य करीब 02 करोड़ 70 लाख रूपया बताया जाता है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं ज्वेलरी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।















