रोसड़ा के देवगंगा हीरो में ऑफर्स की भरमार, धनतेरस की बुकिंग शुरू

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा।

रोसड़ा डाक बंगला के समीप स्थित हीरो बाइक के अधिकृत विक्रेता देवगंगा हीरो में इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ऑफर्स की भरमार है। इसको लेकर एजेंसी में काफी भीड़ देखी जा रही है। लोग धनतेरस पर मिल रहे ऑफर का लाभ उठाने के लिए अभी से ही एजेंसी पहुंचने लगे हैं। रविवार को एजेंसी में बाईक के शौकीन ग्राहकों की काफी भीड़ थी। अधिकतर ग्राहक धनतेरस एवं दीपावाली के दिन बाइक की खरीदारी करने के लिए अभी से ही बुकिंग करवाने में जुट गए हैं।

देवगंगा हीरो के संचालक गंगेश कुमार सिंह उर्फ टूना जी ने बताया कि इस वर्ष हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी के ऑफर के अलावा उन्होंने एजेंसी के तरफ से भी ग्राहकों को हर बाइक की खरीदारी पर विशेष छूट दी है। इसमें हर बाइक की बुकिंग पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है और स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर एवं ग्लैमर एक्स गाड़ी की खरीदारी पर डिक्की, हेलमेट, लेगगार्ड सहित 5 तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हैं।

संचालक के अनुसार एक्सट्रीम 160आर की खरीदारी पर एलईडी टीवी या ट्रॉली बैग मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज पर 5 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। वही स्कूटर की खरीदारी पर डिनर सेट या फूल एसेसरीज फ्री दी जा रही है। एक्सट्रीम 125 आर बाइक की खरीदारी पर 6 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!