अपहरण मामले में आया नया मोड़, आरोपी पर लड़की ने दुष्कर्म करने का भी लगाया आरोप


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

सरायरंजन थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व कथित रूप से हुई एक किशोरी के अपहरण मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने दो दिन बाद अपहरण करने वाले दो युवकों पर अब सामूहिक दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो मेडिकल रिपोर्ट एवं पुलिसिया जांच के बाद सामने आ पायेगा, लेकिन पीड़िता के इस बयान से एक बार फिर पुलिस पेशोपेश में आ गयी है. उधर, घटना को लेकर भी क्षेत्र में अलग अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

गुरुवार की रात पीड़िता को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसकी अब पुलिस मेडिकल जांच करायेगी. यहां बता दें कि सरायरंजन में एक लड़की के अपहरण मामले में आरोपित एक युवक एवं उसके पिता की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी. उन दोनों को इतनी बुरी तरह से पिटायी की गयी थी कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस को आरोपी एवं उसके पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

कहा जाता है कि घटना की रात लड़की ने परिजनों को दो युवकों द्वारा गलत नीयत से अपहरण कर नदी किनारे ले जाने की बात बतायी थी. जिससे आक्रोशित लोगों ने भाग रहे एक आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. इस दौरान युवक को बचाने पहुंचे उसके पिता को भी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए तत्काल आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पिछले तीन दिन से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी युवक का इलाज चल रहा है.


क्या कहते हैं पीड़िता के परिजन :
इधर, परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची 7 नवम्बर की शाम अपने पिता को खाना पहुंचाने के लिए बथान जा रही थी. रास्ते से दो युवकों ने गलत नियत से उसका अपहरण कर लिया था. दोनों उसे उठाकर नून नदी किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया था. उनकी बच्ची इस घटना से काफी डर गयी थी. लोकलाज के डर से दो दिन किसी को कुछ नहीं बतायी. स्थिति सामान्य होने पर गुरुवार को उसने अपनी मां को बताया कि अपहरण करने वाले उन दोनों युवकों ने नदी किनारे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. वे स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कहकर वापस कर दिया.

इसके बाद किशोरी के परिजन गुरुवार की शाम उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर को पीड़िता ने दुष्कर्म की जानकारी दी. डॉक्टर ने तत्काल इसकी लिखित सूचना नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी को दी. बताया जाता है कि इसके बाद नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी सरायरंजन पुलिस को दी, लेकिन इसके बावजूद रात में पीड़िता का पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच नहीं कराया गया.


क्या कहना है आरोपी का :
उधर, सदर अस्पताल में इलाजरत आरोपी युवक का कहना है कि उसने लड़की का अपहरण नहीं किया था, बल्कि लड़की ने खुद फोन करके उसे बांध पर मिलने के लिए बुलाया था. वह कई बार फोन की थी. जिसके बाद वह उस लड़की से मिलने एक किशोर के साथ गया था. उसने लड़की के साथ कोई गलत काम नहीं किया है. वहां से निकलने के बाद लड़की के भाई एवं कुछ साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और उसे बहुत मारा. इस दौरान उसके पिता को भी बुलाकर मारपीट की गयी.

क्या कहती है पुलिस :
घटना को लेकर पूछे जाने पर सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार का बताना है कि कुछ लोगों ने लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाकर पिता-पुत्र के साथ बेहरहमी से पिटायी की है. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अब दो दिन बाद पीड़िता दुष्कर्म की बात कह रही है. लड़की की मेडिकल जांच के लिए महिला सबइंस्पेक्टर शिम्पी कुमारी को सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!