
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में जमकर आतिशबाजी भी की. इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल परिसर में एक से एक मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रंगोली में रंगों का बेहतर समायोजन छटा बिखेर रही थी. खासकर स्वच्छता और हरियाली पर आधारित ये रंगोली लोगों को एक संदेश भी दे रही थी.

विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने बताया कि इस महीने दीपावली और छठ पूजा को लेकर बच्चों में कुछ अलग करने का विश्वास जगा है. बच्चों ने रंगोली में स्वच्छता और हरियाली को बेहतर ढंग से दर्शाया है. रंगोली निर्माण में बच्चों ने अनुपम कलात्मक प्रतिभा का परिचय दे कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. तृतीय कक्षा से लेकर दशम् तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. प्रेप से लेकर द्वितीय कक्षा तक के बच्चों ने कैंडल निर्माण कर सुन्दर और आकर्षक तोहफा प्रस्तुत किया.

बच्चों ने अलग-अलग थीम पर आधारित रंगोली बनाया था. दीपावली के अवसर पर आयोजित इस रंगोली कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी. सभी हर्षोल्लाह से रंगोली बना रहे थे.

मौके पर मौजूद संस्था के सचिव विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन एवं विद्यालय के सभी विभागों एवं प्रभागों के शिक्षक-शिक्षिकागण ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. प्राचार्य अमृत रंजन ने बच्चों के इस अद्भुत कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने इस दीपावली को यादगार बना दिया है. उन्होंने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया.













