
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
असम राइफल्स के एक जवान की बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. मृत जवान का शव और उसकी कार बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव में एनएच 28 के किनारे लावारिस अवस्था में मिली है. मृत जवान की पहचान समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र करुणेश कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिंह के रूप में की गयी. वह हाल ही में छुट्टी पर गांव आया था.

शुक्रवार की शाम अपनी कार से घर से कहीं निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मोबाइल ऑफ बता रहा था. शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोग घटना के विरोध में सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. कई घंटे की जद्दोजहद के बाद सड़क से जाम हटाया गया.


बताया जाता है कि बछवाड़ा पुलिस ने एनएच किनारे शव को बरामद किया. पहचान होते ही बछवाड़ा पुलिस ने इसकी जानकारी विद्यापतिनगर थाना को दी. तब उसके घरवालों को हत्या की खबर दी गयी. परिजनों के अनुसार करुणेश शुक्रवार की संध्या अपनी बेलेनो कार से घर से अकेले निकाला था. रात घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोज बिन का प्रयास किया गया. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.

सुबह हत्या होने की जानकारी मिली. शव की स्थिति को देखने से प्रतीत होता है कि बेहरमी से मारपीट करने के बाद गला में रस्सी बांध कर उसका गला घोंट दिया गया है. उसके हाथ-पैर की हड्डियां भी टूटी हुई हैं. पुलिस के अनुसार शव के पास ही सड़क पर उसकी बेलेनो कार चालू हालत में खड़ी थी. जिसका एसी भी चालू था. बछवाड़ा पुलिस शव को जब्त कर घटना की छानबीन में जुटी है. घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.


इधर, हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मृत जवान के घर के पास दलसिंहसराय जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था. चर्चा है कि मृतक के घर के पास देसी शराब का निर्माण होता है. जिसका मृतक विरोध करता था. आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे शायद शराब तस्करों का हाथ हो.


घटना को लेकर डीएसपी नजीर अनबर ने बताया की अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीम छापेमारी कर रही है. देसी शराब निर्माण व बिक्री को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर मृतक के घर के पास से एक युवक को हिरासत में लेकर बछवाड़ा पुलिस को सुपुर्द किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.












