पुलिस से लूटी गयी पिस्टल के साथ बेगूसराय के कुख्यात लंबू को समस्तीपुर पुलिस ने दबोचा

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर पुलिस ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी अमन आनंद उर्फ लल्लू सिंह उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9mm का एक रेगुलर ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किया है. जो किसी पुलिसकर्मी से लूटी गयी बतायी जा रही है. वैसे पुलिस इस पिस्टल की जांच में जुटी है. लंबू जिला पुलिस के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था. यह पांच साल पहले भी एसटीएफ ने समस्तीपुर में एके 47 व भारी संख्या में हथियार के साथ पकड़ा था.

रविवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कुख्यात अपराधी पर समस्तीपुर एवं बेगूसराय सहित कई जिलों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के दर्जनों गम्भीर मामले दर्ज हैं. समस्तीपुर के मुसरीघरारी बस स्टैंड के समीप एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा था, जहां उसे गिरफ्तार किया गया है.

सदर डीएसपी ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आदेश पर जिले के टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कई कांडो के वांछित कुख्यात अपराधी लंबू मुसरीघरारी बस स्टैण्ड में आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैण्ड की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके कमर से पुलिस का एक ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल, दो मोबाईल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, परिपुअनि शैलेन्द्र कुमार, सिपाही रंजन कुमार एवं सिपाही चन्द्रमा कुमार शामिल थे.

गिरफ्तार लंबू बेगूसराय जिले के चाक मटिहानी निवासी सुनील सिंह का पुत्र है. इधर, पुलिस सूत्रों का बताना है कि पांच साल पूर्व वर्ष 2018 में डब्ल्यू झा के झारखंड में गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने लंबू एवं उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था. उस समय इन अपराधियों के पास से एक AK47, एक करवाइन, एक पिस्टल सहित भारी संख्या में गोली बरामद की गयी थी. इधर जमानत पर निकलने के बाद वह आजकल जमीन खरीद बिक्री करने वाले प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी वसूला करता था.

लंबू का लम्बा है आपराधिक इतिहास :

– मुसरीघरारी कांड सं0- 80/18. धारा 399/402/115/120 (बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट


– ताजपुर कांड सं0-358/17, धारा-25 (1-ए)/ 25 (1-बी०)ए/25 (1-एए) 226/35 आर्म्स एक्ट एवं 399/402/115 / 120 (बी0) भादवि


–  दलसिंहसराय कांड सं0-278/17, धारा- 384/386/34 भादवि

– मटिहानी कांड सं0-24/15, धारा 147/148/ 149/302/120 (बी0) भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

– मुसरीघरारी कांड सं0-182/23, धारा-25 (1-ए)/ 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट


– ताजपुर कांड सं0-73/23, धारा-307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!