मवेशी के खूंटा ठोकने के विवाद में हिंसक झड़प, एक दर्जन जख्मी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के ताजपुर में मवेशी के खूंटा ठोकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से ताजपुर रेफरल अस्पताल एवं सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ताजपुर के वार्ड संख्या 22 की बतायी जाती है.

जख्मी के परिजनों का बताना है कि विवादित भूमि पर मवेशी का खूंटा गाड़ने को लेकर दोनों पक्ष में मनमुटाव चल रहा था. इसी खुन्नस में एक पक्ष ने फकीरा राय की पिटायी कर दी. इसकी सूचना मिलते ही दोनों पक्ष से लोग जुट गए. जिसके बाद बात बढ़कर हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे व हरवे हथियार लेकर टूट पड़े. जिसमें दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मियों में एक पक्ष से इंदु देवी, विजय राय, मिथलेश राय, उपेंद्र राय, अवधेश राय, राजेश राय, रमेश राय, महेश राय, पार्वती कुमारी एवं दूसरे पक्ष से मंजू देवी, फकीरा राय, अभिषेक राय, मंजीत राय, धर्मेंद्र राय, रंजित राय, राजीव कुमार आदि शामिल है. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी इंदु देवी, विजय राय, मिथलेश राय, अभिषेक कुमार, मंजू देवी एवं धर्मेंद्र कुमार को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!