दीपावली की रात हुई अगलगी, कपड़ा व पटाखे की दुकान सहित एक दर्जन घर जले, एक करोड़ से अधिक का नुकसान

पटाखे की दुकान से निकल रही आग की लपटें व कपड़ा दुकान के जले हुए सामान


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में दीपावली की रात अलग अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना में कपड़ा व पटाखे की दुकान सहित एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. इस घटना में एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. पहली घटना ताजपुर के हास्पीटल चौक पर हुई है. जहां दीपावली की रात पटाखा दुकान में आग लग गयी.

इस घटना में पटाखों के साथ साथ दुकान के सामने खड़ी बाइक भी जलकर राख हो गयी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार भी गल गयी. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. आसपास के लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे. पटाखों के जलने के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया था. इस अगलगी में लाखों रुपए मूल्य के पटाखे जलकर खाक हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया.

दूसरी घटना विभूतिपुर प्रखंड के खोकसाहा बाजार में हुई. जहां दीपावली की रात सुमन वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में आग लग गयी. इस घटना में उस दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. जिससे आसपास के दुकानों को बड़ी क्षति नहीं हुई. लेकिन कपड़े के दुकान में में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए.

बताया जाता है कि खोकसाहा चौक स्थित सुमन वस्त्रालय के संचालक राजू कुमार दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा के बाद दुकान बंद कर घर चले गए थे. कयास लगाया जा रहा है कि इसी बीच अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में तार गल कर गिर गया और आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया.

कहा जाता है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर काली पूजा के अवसर पर जागरण कार्यक्रम हो रहा था. जागरण देखकर वापस घर लौट रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसके बाद इसकी दुकानदार और उनके परिजनों को दिया गया. दुकानदार का घर बगल में ही था. सूचना पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन दुकान का शटर बंद होने के कारण लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था.

आग भयावह हो चुका था. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कोई उस दुकान का शटर नहीं खोल पा रहा था. बाद में जेसीबी से दुकान के शटर को तोड़वाया गया. इसी बीच घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोग जान हथेली पर रखकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोगों की ततपरता के कारण ही आसपास की दुकानें बच गयी.

उधर, तीसरी घटना पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे पंचायत के विसनपुर वार्ड 5 में हुई है. इस घटना में एक दर्जन घर जल कर खाक हो गये. बताया जा रहा है कि इस घटना में उन घरों में रखे नगदी, अन्न, कपड़ा समेत लगभग सारे समान जलकर खाक हो गये हैं. आग पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीण की मदद से काबू पाया. घटना की सूचना पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए फिलहाल भोजन की व्यवस्था शुरू की गयी है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!