
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक एलआईसी एजेंट से बाईक छीन ली है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. बदमाशों ने एलआइसी अभिकर्ता का मोबाइल भी छीन लिया है.

पीड़ित एलआइसी अभिकर्ता बाघी गांव निवासी संजीव राम बताये जाते हैं. बुधवार सुबह उन्होंने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. बताया गया है कि मंगलवार रात वे समस्तीपुर बाजार से घर जा रहे थे. करीब 9 बजे रास्ते में बाघी के पास घात लगाए चार की संख्या में बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद बाइक व मोबाइल छीन लिया.

पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया :
पुलिस ने कर्पूरीग्राम एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात छापेमारी कर चार संदिग्धों को उठाया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्धों की पुलिस को सीएसपी लूटकांडों में तलाश थी. पुलिस की टीम पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है.

यहां बता दें कि कर्पूरीग्राम थाना के शम्भूपट्टी स्थित यूनियन बैंक के सीएसपी से बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर पिस्टल के बल पर 2.10 लाख रूपए लूट लिया था. घटना उस समय हुई थी जब सीएसपी संचालक संजय कुमार अपने ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे हुए थे. उसी समय एक ग्लेमर बाइक से तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली थी. इसके बाद मंगलवार की रात पुलिस की टीम ने मुफस्सिल एवं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्धों को उठाया है.

दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार :
महिला थाना पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी उजियारपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर चांदचौर निवासी विपत दास का पुत्र मुकेश दास बताया जाता है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि गिरफ्तार युवक महिला थाना कांड सख्या 69/23 का नामजद अभियुक्त है. उस पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप है. वह तीन माह से फरार था.















