
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के बैग में रखा बारूद का पैकेट ब्लास्ट कर गया. इस घटना में एक महिला यात्री सहित तीन लोग आंशिक रूप से झुलस गए. घटना बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन के पास हुई. बिस्फोट के कारण ट्रेन के उक्त बोगी में अफरातफरी मच गयी.

विस्फोट के साथ ही कोच धुंआ धुंआ हो गया. बैग से आग की चिंगारी निकल रही थी. यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया. कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए. हालांकि इस दौरान किसी यात्री को बड़ी चोट नहीं आयी. घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर विस्फोटक सामग्री ले जा रहे पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि इस घटना में विस्फोटक पदार्थ ले जा रहा व्यक्ति भी आंशिक रूप से झुलस गया है. साथ ही उक्त कंपार्टमेंट में बैठे बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के क़ैदराचक निवासी कामता प्रसाद ठाकुर एवं उनकी पत्नी रानी देवी भी झुलस गये. जिनका रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.

यहां बता दें कि भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को समस्तीपुर रेलवे जंक्शन से खुली सिग्नल पर आते ही सामान्य कोच मे रखे एक बैग में अचानक विस्फोट हो गया. जांच के क्रम में घटनास्थल से रेल पुलिस ने एक लैगेज बैग, कपड़ा, कुछ रूपये, आधार व एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है. जो विस्फोट में जल गए थे.

रेल डीएसपी नवीन कुमार के अनुसार दरभंगा रेल थाना पुलिस ने विस्फोटक वाले बैग के स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अरविंद मंडल एवं उसके पुत्र के रूप में की गयी है. इनसे पूछताछ की जा रही है. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. आरोपी यात्री के पास से दिल्ली से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का ट्रेन टिकट मिला है.

पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई है कि अरविंद नामक यात्री पटाखे बनाने के लिए अपने बैग में करीब 250 ग्राम बारूद ले जा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि बारूद के पैकेट को कसकर बांध देने के कारण गर्मी के कारण उसमें विस्फोट हो गया है. इस घटना किसी प्रकार की जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है. आग से आंशिक रूप से दो-तीन यात्री के हाथ और चेहरे पर जख्म हुए हैं.















