जीवन और मौत के बीच जूझ रहा गोलीबारी की घटना में जख्मी हुआ युवक, तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक पर हुई गोलीबारी की घटना का तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ना तो घटना के  कारणों को जान पायी है और ना ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान ही कर पायी है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने मो. दुलारे के साथ दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मो. दुलारे के घर पर ही बदमाशों ने एहसान पर गोली चलायी थी.

उधर, इस घटना में जख्मी हुए मो. एहसान पीएमसीएच में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से जूझ रहा है. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी है. डॉक्टरों का कहना है कि अब ऊपर वाले ही कुछ कर सकते हैं.


यहां बता दें कि सोमवार की शाम बदमाशों ने हरपुर एलौथ वार्ड 45 के मो. सबीर के 20 वर्षीय पुत्र मो. एहसान को सिर में गोली मार दी थी. गोली उसके सिर के आरपार हो गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद पहले लोगों को जानकारी दी गयी कि चोट लगने से सिर फुट गया है. स्थानीय लोगों ने जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि गोली लगी है. बाद में सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया था.


घटना उस समय हुई थी जब वह मो.वसीम के यहां शादी समारोह में गया था. बताया जाता है कि समारोह स्थल के समीप ही मो.दुलारे के घर पर वह बैठा हुआ था. जहां उसे गोली लगी. उसे गोली मारी गयी या फायरिंग के दौरान गोली लगी, यह जांच का विषय है.

वैसे जिस तरह से एहसान के सिर को छेदती हुई गोली निकली है, उससे साफ लग रहा है कि एहसान को धोखे से गोली लगी है. चर्चा भी कुछ ऐसा ही है. चर्चा है कि घटनास्थल पर एक युवक के पास पिस्टल था, जिसमें गोली फंस गयी थी. उसी गोली को निकालने के दरम्यान गोली चल गयी जो बगल में खड़े एहसान के सिर में पीछे से लग गयी. खैर इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!