आयुष्मान भारत की सफलता को लेकर निकाला गया जागरूकता रथ

हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएस डॉ एसके चौधरी

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह जिले में गांव गांव जाकर इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.

उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगी. सीएस ने कहा कि जिले में विशेष अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रखंडों में इसको लेकर शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है. सदर अस्पताल में तो विशेष काउंटर खोल कर कार्ड बनाया जा रहा है.

लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण विभाग लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाया है. सिविल सर्जन ने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध करायी जा रही है. भारत सरकार की यह अनूठी पहल है. जिन लोगों ने कार्ड बना लिया है, वे इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं. वहीं जो छुटे हुए हैं, उन्हें निश्चित रूप से इस अभियान से फायदा होगा. मौके पर डॉ विजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला, आदित्यनाथ झा सहित कई मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!