
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस के लिए शनिवार का दिन काफी शुकुन भरा रहा. शनिवार को पुलिस ने जहां कई लूट कांडों का एक साथ उद्वेदन किया, वहीं चकमेहसी में एसबीआई के सीएसपी को लूटने से भी बचाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के तीन अपराधियों के साथ कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीएसपी में हो रही लूटपाट को रोकने के लिए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने डीआईयू टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक लोकल गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव के हिमांशु कुमार, नीतीश कुमार, भोला कुमार, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार एवं किशन कुमार के रुप में की गयी है. पकड़े गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा, दो कारतूस, पांच मोबाइल, तीन बाइक समेत शम्भूपट्टी सीएसपी से लूटे गए बैग व कागजात बरामद किये गए हैं. एसपी ने बताया कि ये सभी एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं, जो क्षेत्र में लूटपाट व राहजनी को अंजाम दे रहे थे.

कई लूटकांडों का हुआ खुलासा :
9 नवम्बर को इन बदमाशों ने ही कर्पूरीग्राम के शंभूपट्टी में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दिनदहाड़े हथियार के बल पर संचालक से 1 लाख 65 हजार रुपये लूट लिया था. इसके बाद 14 नवम्बर को उजियारपुर थाना के परोरिया झरुल्ला स्थान के पास सीएसपी से लूटपाट की कोशिश की थी. इसके बाद कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव में एलआइसी अभिकर्ता से बाइक छीन लिया था. इन अपराधियों के पास से एलआईसी अभिकर्ता की बाइक भी बरामद कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.

सीएसपी लूटने से पहले ही पकड़े गए बदमाश :
उधर, दूसरी ओर पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र में होने वाली एक सीएसपी लूट की घटना को विफल किया है. इस घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए बदमाशों में पांच मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, गोली व बाइक बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा निवासी अभिषेक कुमार, कल्याणनगर के रोशन कुमार एवं मनीष कुमार के साथ साथ कल्याणपुर जितवरिया के शिवम कुमार व चकमेहसी सोरमार के निरज सहनी उर्फ बाबा के रूप में की गई है.

डीएसपी के नेतृत्व में बनी थी एसआइटी :
एसपी विनय तिवारी ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग एसआइटी का गठन किया था. गिरोह के उद्भेदन में सदर डीएसपी के साथ साथ डीआईयू प्रभारी मुकेश कुमार, पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, डीआईयू के फैजुल अंसारी, अशोक कुमार आदि की भूमिका अहम रही.















