स्टील के ग्लास में डालकर फोड़ा बम, कई जख्मी, एक की हालत गंभीर

सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


शहर के धरमपुर मोहल्ला में रविवार की रात बम (बड़ा पटाखा) फोड़ने के दौरान दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि इन युवकों ने स्टील के ग्लास में बम डाल कर फोड़ दिया था. जिससे स्टील ग्लास के टुकड़े उड़कर उन युवकों को लग गए, जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में एक युवक मो. इरफान के पुत्र इमरान को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है.


स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की रात मोहल्ला में कुछ युवक पटाखा जला रहे थे. इस दौरान एक युवक ने पटाखा जलाकर उसके उपर स्टील का ग्लास लगा दिया. जैसे ही पटाखा में आवाज हुई, स्टील का ग्लास टूटकर पास खड़े लोगों को लग गया. बताया जाता है कि ग्लास का एक बड़ा टुकड़ा इमरान के गले में लग गया था, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं पास खड़े अन्य युवकों को भी आंशिक रूप से चोटें आयी हैं. जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया है.


इधर, घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य भी सदर अस्पताल पहुंचे. जख्मी एवं स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पटाखे के ऊपर स्टील का ग्लास रखकर आग लगाने के कारण घटना हुई है. ग्लास के टुकड़े से ये युवक जख्मी हो गये हैं. घटनास्थल पर से वीडियो फुटेज भी मिले हैं. साथ ही खून लगा स्टील ग्लास का टुकड़ा भी मिला है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!