
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार की सुबह मात्र 30-40 रुपये के टोकरी चोरी के विवाद में जमकर हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक पक्ष से एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मियों की पहचान मनोज पंडित, प्रमोद पंडित एवं रानी कुमारी के रूप में की गयी है.

जख्मियों में मनोज की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि उसके बगलगीर के दरवाजे से बांस की एक टोकरी गायब हो गयी थी. वे लोग मनोज पर ही टोकरी चुराने का आरोप लगा रहे थे. जिस वजह से विवाद हो गया. उसके बाद आधा दर्जन की संख्या में आरोपियों ने लोहे के खंती व लाठी डंडे लेकर उनके घर पर हमला कर दिया.

आरोपियों ने घर में मौजूद सभी की पिटायी कर दी. इस दौरान एक आरोपी ने लोहे के खंती से मनोज के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. पीड़ितों के अनुसार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं 112 को दी गयी. इसके बावजूद आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. थक हार कर परिजन जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.












