
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख इंग्लिस देवी के पति संजय कुमार साह उर्फ बब्लू साह पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना में वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.


घटना कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास पंचायत के जगतसिंहपुर गांव के चैनपुर टोला में हुई है. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि जगतसिंहपुर पंचायत के बाजितपुर गांव में दो कट्ठा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. वहां कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध रुप से कब्जा जमा रखा है. सोमवार सुबह जब संजय अपनी जमीन पर पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.












