
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा गांव में छठघाट पर नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नगरगामा निवासी किशुनजीत दास के 21 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह छठव्रतियों के अर्घ्य देने के बाद घटी है.

इस घटना की सूचना से छठ पर्व के खुशी का माहौल मातम में बदल गयी है. चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई. आसपास के सैकड़ों लोग वार्ड पांच स्थित पोखर के उस घाट पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से खोजकर बाहर निकाला. बाद में घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. पुलिस शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पांच में स्थित उक्त पोखर के घाट पर लोग छठ पूजा करने गये थे. छठव्रती सुबह का अर्ध्य दे रही थीं. अर्घ्य समाप्ति के पश्चात कुछ युवकों की टोली पोखर में स्नान करने चली गयी. नहाने के क्रम में तीन युवक गहरे पानी में चले गए. पहले तो सभी ने एक दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच कुमोद पानी में डूब गया.

घटना की सूचना मिलते ही भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव उदय कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, मंजय कुमार आदि सहित काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने किसी तरह शव को पानी से खोजकर बाहर निकाला. उधर, भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.












