आपसी वर्चस्व में युवक को बदमाशों ने मारी गोली

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

जिले के पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गांव स्थित लीची गाछी में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. जख्मी युवक की पहचान हरपुर नारायणपुर गांव के रामनरेश महतो के 28 वर्षीय पुत्र सुदीस कुमार उर्फ एंथोनी के रुप में की गयी है. जख्मी युवक को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.

गोली युवक के दाहिने हाथ और पंजरे के पास लगी है.घटना के पीछे रुपये की लेनदेन और शराब कारोबार में आपसी वर्चस्व बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छानबीन में जुट गयी है.


परिजनों के अनुसार एंथोनी गढ़िया चौक पर फल की दुकान चलाता है. एंथोनी का 2 लाख रुपये किसी के यहां बकाया था, जिसकी वह तगादा करता था. बुधवार शाम करीब चार बजे उसे किसी ने फोन कर पैसा लेने के लिए बुलाया था. इसके बाद वह अपनी बाइक लेकर निकल गया था. शाम में घटना की सूचना मिली. दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि लादेन अवैध शराब के धंधे में लिप्त था.

सूत्रों की मानें तो शराब बेचने और खरीदने को लेकर पैसे का विवाद चल रहा था. जख्मी युवक शराब के कारोबार से जुड़ा है इसकी पुलिस भी पुष्टि की है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि जख्मी युवक भी संदिग्ध प्रवृत्ति का है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!