
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत की मुखिया पर साढ़े चार लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मुखिया सुनीता साहनी ने छठ घाट सफाई के नाम पर फर्जी मास्टर रौल बनाकर सरकारी राशि का उठाव कर लिया है.

पंचायत के विनय कुमार झा द्वारा अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर होने के बाद यह मामला सामने आया है. मामले की जांचोपरांत वरीय अधिकारियों के आदेश पर स्थानीय पंचायत सचिव अरविंद कुमार झा ने खानपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

कहा गया है कि विनय कुमार झा ने इसकी शिकायत अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर से की थी. जिसकी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त पंचायत की वर्तमान मुखिया सुनीता साहनी ने षष्टम वित आयोग के अन्तर्गत संचालित योजना छठ घाट सफाई के नाम पर बिना अभिलेख खोले, बिना प्रशासनिक कार्य देश एकरारनामा किये ही योजना संख्या-8/22-23 के फर्जी मास्टर रोल को संचिका बनाकर साढ़े चार लाख रुपये गबन कर लिया है.

जांच के उपरांत अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेश पर खानपुर बीडीओ ने आरोपी मुखिया को उक्त राशि (4.5 लाख रुपये) को प्रखंड नजारत में जमा कराने का आदेश दिया था. लेकिन राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में बीडीओ ने पंचायत के सम्बंधित सचिव को अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया था.

जिसके बाद पंचायत सचिव ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है. थानाध्यक्ष मो फहीम ने इसको लेकर पूछे जाने पर बताया कि पंचायत सचिव के द्वारा केस दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया गया है. आवेदन में वादी का पूरा एड्रेस नहीं दिया गया है, उस त्रुटि को दूर कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

उधर, इसको लेकर पूछे जाने पर मुखिया सुनीता साहनी ने बताया कि उन्होंने छठघाट की साफ सफाई करवाई थी, जिसका बजाप्ता वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. उनका कहना है कि तत्कालीन पंचायत सचिव रामनारायण ठाकुर ने राशि निकासी में चूक की है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.














