
उदघाटन करते अतिथिगण व वर्कशॉप में उपस्थित चिकित्सक
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
समस्तीपुर में एएसआई (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) बिहार चैप्टर के 42 वें राज्यस्तरीय सम्मेलन (बेसीकॉन 2023) का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर से काफी संख्या में सर्जन्स (शल्य चिकित्सक) पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को रेलवे अधिकारी क्लब में लाइव सर्जिकल वर्कशॉप के आयोजन के साथ इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हुई.

जिसमें शामिल नामचीन डॉक्टरों ने रेलवे अस्पताल के ओटी में एक दर्जन मरीजों का लेप्रोस्कोपी एवं ओपेन विधि से जटिल सर्जरी को पूरा किया. इस सर्जरी का ओटी से सम्मेलन में पहुंचे डॉक्टरों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया गया.

रेलवे अधिकारी क्लब में मौजूद डॉक्टरों ने लाइव सर्जरी को देखकर नई तकनीकों की जानकारी ली. इस वर्कशॉप में सर्जरी एवं गायनी की अलग अलग व्यवस्था की गयी थी.

इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि किशनगंज मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा रानी सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि का आइएमए समस्तीपुर के अध्यक्ष के साथ सदस्य डॉक्टरों ने मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग व शॉल प्रदान कर स्वागत किया. इसके बाद मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वर्कशॉप का उद्घाटन किया.

इस लाइव सर्जरी बवर्कशॉप को सफल बनाने में मुख्य अतिथि डॉ आभा रानी सिन्हा के साथ साथ गायनी लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ निकिता त्रिहान, एम्स की डॉ मुक्ता अग्रवाल, पटना के सर्जन डॉ किसलय कांत, डॉ पूजा गर्ग, डॉ प्रियरंजन, डॉ विजय मित्तल एवं भागलपुर के सर्जन डॉ मृत्युंजय कुमार का अहम रोल रहा.


सम्मेलन में डॉ आरएन सिंह, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ जीसी कर्ण, डॉ एके आदित्या, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ महेश ठाकुर, डॉ सुशांत कुमार, डॉ आरके मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, डॉ एमके अजय, अभिषेक कुमार झा, डॉ कनुप्रिया मिश्रा, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ मंजुला, डॉ श्रद्धा ठाकुर सहित कई जिलों के दर्जनों सर्जन शामिल हुए.














