26/11 के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन



मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


26/11 हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रविवार को एक पहल फाउंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डॉ सौमेंदु मुखर्जी, गुरु मनीष और शकीला खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

मुख्य अतिथि डॉ मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन से बहुत असहाय लोगों को आसानी से मदद पहुंचायी जा सकती है. समाज के लोगों को इस तरह का कार्यक्रम हमेशा करते रहना चाहिए. यही उन शहीद जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस रक्तदान शिविर में पुरुष के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में एक दर्जन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. एक पहल फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रोहन तनेजा ने शिविर के आयोजन में अहम भूमिका निभाई. इसकी अध्यक्षता संस्था के मनीष राय ने किया.

इस शिविर में पत्रकार सुनील कुमार, मनीष कुमार, अस्मिथ, आदर्श, प्रभात, अमित, नसीम, मधु मोहन, राहुल सोनी, शकीला खातून, पूजा शाह, यशकर्ण सिंह, कुश भटेजा, साकेत, सावन, अमित कुमार, जय प्रकाश कुमार, अफ़ज़ल आदि ने रक्तदान किया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!