9 लाख रुपये के विवाद में चाय दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


शहर के मोहनपुर रोड में आदर्श नगर मोड़ पर बदमाशों ने एक चाय दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ के बीच घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना में चाय दुकानदार बाल बाल बच गया है. किसी जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गयी. लोग गोली चलते देख इधर-उधर जान बचाकर भाग खड़े हुए.


बताया जाता है कि बदमाशों ने एचडीएफसी के एटीएम के नीचे ठेला लगा कर चाय बेचने वाले शम्भू साह को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी. लेकिन संयोग से वह बाल बाल बच गया. गोलियां लगने से उसके दुकान के काउंटर के कांच एवं उसपर रखे कांच के डब्बे चकनाचूर हो गए.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आदर्शनगर की ओर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा एवं इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह व आनंद कश्यप के साथ थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे रुपये लेनदेन का विवाद प्रतीत हो रहा है. घटना की छानबीन की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


पीड़ित चाय दुकानदार के अनुसार एक जमीन की खरीद बिक्री को लेकर 9 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर ही बदमाशों ने उसपर फायरिंग की है. दुकानदार के अनुसार उसने एक व्यक्ति से मगरदही मोहल्ला में जमीन खरीदी थी. उस जमीन को बाद में वह नीम गली के एक व्यक्ति को आठ लाख में बेच दिया था.

उसने बताया कि बाद में उस व्यक्ति ने चंदन झा नाम के एक आदमी के हाथों उस जमीन को बेच दिया. अब उस जमीन को विवादित बताकर चंदन झा रुपये वापस करने को कह रहा है. जिसको लेकर अक्सर उसके साथ गालीगलौज व मारपीट भी करने का प्रयास करता है. अभी उसके पास इतनी बड़ी रकम है नहीं जिसे वह वापस कर सके. चाय दुकानदार का कहना है कि उसी रुपये के लिए चंदन झा ने सुबह में पहुंच कर मारपीट की थी. इसके बाद वह चला गया और दोपहर में तीन बदमाशों के साथ आकर फायरिंग करने लगा. संयोग से उसकी जान बच गयी. गोली लगने से उसका ठेला और काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!