
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में 3 कट्ठा जमीन के विवाद में सौतेले भाई के पुत्र की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष कुमार एवं विनोद महतो की पत्नी मंजूबाला बतायी जा रही है. मंगलवार को दलसिंहसराय डीएसपी नजीब अनवर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में पाँच लोगों को नामजद किया गया था. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यहां बता दें कि मुख्तियारपुर निवासी धनेश्वर
महतो के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की रविवार को जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इस घटना के बाद सोमवार को जमकर बबाल हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक के शव के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए थे.

भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया था. लोगों ने आरोपी के मकान में पहले जमकर तोड़फोड़ की थी बाद में उस घर में आग भी लगा दी थी. इससे भी जब लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ था तो लोगों ने मृत युवक का उसी विवादित जमीन पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया, जिस जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था.

रिश्ते में सौतेले भाई हैं दोनों पक्ष :
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक के पिता धनेश्वर महतो एवं अनिल महतो उर्फ विनोद के बीच तीन
कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा है. जिसके कारण बार-बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रहती थी. रविवार की शाम इसी कारण दोनों पक्ष में झड़प हुई, जिसमें सोनू कुमार की हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और आपस में सौतेला भाई हैं. मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपियों ने सोनू को घर से खींचकर बाहर लाकर उसके सीने में गोली मार दी थी. मृतक के स्वजन जख्मी हालत में उसे सीएचसी उजियारपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

मूकदर्शक बनी रही पुलिस :
बताया जाता है कि इस पूरी घटना में पुलिस ने आम लोगों की तरह मूकदर्शक की भूमिका निभाई है. बताया जाता है कि जिस वक्त दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुई थी, उस समय घटनास्थल से मात्र कुछ फलांग की दूरी पर पुलिस मौजूद थी. लेकिन मारपीट के बीच पुलिस ने जाना मुनासिब नहीं समझा.


बताया जाता है कि उस विवाद को लेकर उजियारपुर थाना में कुछ दिन पहले भी आवेदन भूमि विवाद निपटारा हेतु थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी से एक पक्ष ने गुहार लगाया था, लेकिन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिस कारण युवक को उस विवादित जमीन के लिए अपनी जान गवानी पड़ी.


मृतक के भाई की मानें तो उनके हिस्से में पड़ा तीन कट्ठा जमीन फेकन महतो के घर के करीब है. उसपर फेकन महतो ने कब्जा जमा रखा है. जब ये लोग उक्त जमीन पर जाते हैं उनके साथ मारपीट की जाती है. इस मामले को लेकर इनलोगों ने उजियारपुर थाने में आवेदन भी दिया था. उजियारपुर पुलिस ने छठ के बाद मामला सलटा देने की बात कही थी. लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा था. रात में सोनू खेत जोतने के बाद घर लौटा ही था कि इसी दौरान उसके सौतेले चाचा के पुत्रों ने उसे चापाकल के पास पकड़ लिया. पहले उसके साथ मारपीट की फिर सीने में गोली मार दी थी.











