दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी, रेफर


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

कर्पूरीग्राम थाना के इमली चौक के समीप समस्तीपुर-पूसा पथ पर मंगलवार की शाम दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में पांच वर्ष का एक बच्चा बाल बाल बच गया, जो अपने पिता के बाइक पर बैठा हुआ था.

घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय नवयुवकों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

जख्मी युवकों में एक की पहचान मोतिहारी जिले के आर्यन अभिषेक के रूप में की गयी है. जो दुधपुरा स्थित अपने ननिहाल आ रहा था. जबकि दो युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर के पप्पू राय एवं मुकेश कुमार बताये जाते हैं. घटना की सूचना जख्मियों के परिजनों को दी गयी है.

बताया जाता है कि पप्पू अपनी बाइक से मुकेश के साथ चंदौली गांव स्थित ससुराल जा रहा था. उसके साथ उसका बेटा भी था. बताया जाता है ईमली चौक के पास दोनों बाइक आमने सामने से टकरा गई. इस घटना में बच्चा दूर जा गिरा, जिससे उसे थोड़ी चोट आयी. लेकिन बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी युवकों के मुंह और सिर में गहरे जख्म बन गए थे.

बताया जाता है कि किसी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे कर्पूरी ग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हुई है. जख्मियों की हालत गंभीर है, उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!