चाय दुकानदार पर हुई फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज, चंदन झा नामजद


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में चाय दुकानदार पर हुई फायरिंग की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें आदर्शनगर के चंदन झा को नामजद किया गया है. साथ ही उसके तीन अज्ञात साथियों को भी आरोपित किया गया है. पीड़ित चाय दुकानदार शंभू साह के लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, हालांकि 24 घँटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा बताती हैं कि संभवतः चाय दुकानदार शंभू साह को डराने के उद्देश्य से बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी तक जो बातें छन कर आयी है उससे यही प्रतीत होता है कि घटना एक विवादित जमीन के खरीदबिक्री से जुड़ा हुआ है.

छानबीन के दौरान कुछ बातें सामने आई है. चाय दुकानदार ने अपनी बेटी की शादी के लिए नीम गली के एक व्यक्ति के हाथों जमीन बेचा था. उस व्यक्ति ने उक्त जमीन को आरोपी चंदन झा को बेच दिया. आरोपी चंदन झा चाय दुकानदार शंभू साह को जमीन इसके नाम से लिखने हेतु दबाव बना रहा था, जबकि शंभू साह ऐसा करने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर आरोपी चंदन झा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शंभू साह के दुकान पर हवाई फायरिंग किया.


यहां बता दें कि मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में आदर्श नगर मोड़ के पास बदमाशों ने सरेआम चाय दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. स्थानीय लोगों की मानें तो बदमाश भीड़भाड़ के बीच बेखौफ होकर जिस अंदाज में फायरिंग कर रहे थे, उससे साफ प्रतीत हो रहा था कि उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं था.

पुलिस इस घटना को हवाई फायरिंग का नाम दे रही है, वह तो बस संयोग मात्र था कि बदमाशों की गोली ना तो चाय दुकानदार को लगी और ना ही किसी आम आदमी को. बदमाशों ने तो चाय दुकान को ही टारगेट कर ही गोली चलाई थी. जिससे स्टॉल पर रखे काउंटर और कांच के बर्तन चकनाचूर हो गए थे. अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से सड़क पर अफरातफरी मच गयी थी. लोग गोली चलते देख इधर-उधर जान बचाकर भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के गोली का तीन खोखा भी बरामद किया था.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!