समस्तीपुर में युवक की हत्या कर गरुआरा चौर में सड़क किनारे फेंका शव, सनसनी

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत युवक की पहचान नहीं हुई है. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे समस्तीपुर-पूसा पथ पर सड़क किनारे देखा गया.


शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. करीब 45 मिनट के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस टीम के साथ चौकीदार नहीं रहने के कारण शव को करीब दो घंटे तक गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका.

शव एवं घटनास्थल की स्थिति को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ पहले मारपीट की गयी, बाद में प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. मृतक के मुंह नाक से खून जैसा पदार्थ निकल रहा था. घटनास्थल पर सड़क के दूसरी ओर खेत में पुआल पर एक जोड़ी चप्पल मिला है. पास ही खून के धब्बे एवं हरा रंग की प्लास्टिक की रस्सी भी मिली है.

हालांकि घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग जहरीली शराब या नशा खिलाकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. शव मिलने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया, शव को गढ्ढे से निकाला जा रहा है. कुछ लोगों ने उसकी पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव के छोटू के रूप में की है. मृत युवक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!