युवक की हत्या में नया मोड़, दो दिन पहले मृतक की पत्नी ने प्रेमी से मंदिर में कर ली थी शादी

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में युवक की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा निवासी छोटू महतो के रूप में की गयी है. यह वही छोटू है जिसकी पत्नी दो दिन पहले थानेश्वर मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी.

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी दी. परिजनों के अनुसार मंदिर में शादी के दौरान राजू ने जमकर हंगामा भी किया था. जिसमें नगर थाना पुलिस को बीच बचाव तक करना पड़ा था. परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी के चले जाने के बाद वह इधर-उधर भटक रहा था.

दोपहर में ने लाश मिलने की सूचना दी. परिजनों ने हत्या कर फेंक देने की आशंका जताई है. उधर, ग्रामीणों की मानें तो मृत युवक नशे का आदी था. उसकी संगत चोरी चकारी करने वाले बदमाशों के साथ भी थी. गुरुवार को भी उसे उसी जगह पर नशे की हालत में देखा गया था.

यहां बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में इस युवक की लाश मिली थी. समस्तीपुर-पूसा पथ पर सड़क किनारे गढ्ढे में उसका शव पड़ा हुआ था. शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए थे. लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. करीब 45 मिनट के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

लेकिन पुलिस टीम के साथ चौकीदार नहीं रहने के कारण शव को करीब तीन घंटे तक गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका. शव एवं घटनास्थल की स्थिति को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ पहले मारपीट की गयी, बाद में प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. घटनास्थल पर सड़क के दूसरी ओर खेत में पुआल पर एक जोड़ी चप्पल भी मिला है. जो मृत युवक का ही बताया जाता है.

पास ही खून के धब्बे एवं हरा रंग की प्लास्टिक की रस्सी भी मिली है. घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग जहरीली शराब या नशा खिलाकर हत्या करने की बात कह रहे हैं.

शव मिलने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया था. करीब तीन घंटे के पश्चात शव को गढ्ढे से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!