
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के चर्चित गायक ऋतुराज सिंह की शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लोग इस आकस्मिक घटना से स्तब्ध हैं. वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि वह गायकी के क्षेत्र में कुछ ही दिनों में काफी लोकप्रिय हो गया था.


आशंका है कि प्रतिस्पर्धा के कारण साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. वैसे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.


मृत गायक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी सुमन प्रसाद सिंह के पुत्र बताये जाते हैं. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे ऋतुराज के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. उसके बाद वह घर से निकला था. देर रात करीब 12 बजे उसे एक मित्र बेहोशी की स्थिति में घर लेकर पहुंचा.

जहां से उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसपर उनलोगों को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद वे एक बार फिर संतुष्टि के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत बताया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्वाति कृष्णा ने बताया कि मौत के कारणों का सही सही पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. परिजनों का लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की जायेगी.













