
मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में युवक की हत्या कर शव फेंक दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृत युवक के भाई चंदन कुमार ने घटना की लिखित शिकायत की है. जिसमें भाई की पत्नी सिंकू देवी व उसके प्रेमी राजू कुमार के साथ साथ उसके ससुर रामसकल महतो, साला कमलेश कुमार और भाभी के मामा उपेंद्र महतो को आरोपित किया गया है.

आरोपियों पर साजिश के तहत हत्या करके उसके शव को गरुआरा चौर में फेंक देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि छोटू 29 नवम्बर से लापता था. बाद में पता चला कि वह अपने ससुराल गया हुआ है. फिर एक दिसंबर की सुबह उसकी लाश गरुआरा चौर में मिली.

घटना के कारणों को लेकर कहा गया है कि उसके भाई चंदन की शादी वर्ष 2019 में वारिसनगर के मटुआ निवासी राम सकल महतो की पुत्री सिंकु देवी के साथ हुई थी. लेकिन दोनों के बीच बनता नहीं था. विगत दो वर्षों से उसके भाई की पत्नी अपने पिता के घर रहती थी एवं उसका भाई यदा कदा वहाँ आता जाता था.

29 तारीख को उसके भाई ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी राजू कुमार नामक लड़के से थानेश्वर मंदिर में शादी कर रही है. उसका भाई जानकारी देने के बाद थानेश्वर मंदिर पर गया था. उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. चंदन कुमार ने आशंका व्यक्त की है कि सभी आरोपियों ने साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कर दी है.

उधर, इसको लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष स्वाति कृष्णा ने बताया कि मृतक के भाई लिखित आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

यहां बता दें कि शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में एक युवक का शव मिला था. मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव के छोटू कुमार के रूप में की गयी थी. समस्तीपुर-पूसा पथ पर सड़क किनारे गढ्ढे में उसका शव पड़ा हुआ था. शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए थे. शव एवं घटनास्थल की स्थिति को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ पहले मारपीट की गयी, बाद में प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी हो.

घटनास्थल पर सड़क के दूसरी ओर खेत में पुआल पर एक जोड़ी चप्पल भी मिला था. पास ही खून के धब्बे, हरे रंग की प्लास्टिक की रस्सी एवं एक जोड़ी चप्पल भी मिली थी. हालांकि घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग जहरीली शराब या नशा खिलाकर हत्या करने की बात कह रहे हैं.

बताया जाता है कि उसकी पत्नी ने दो दिन पूर्व घर से भागकर थानेश्वर मंदिर में शादी कर ली थी. मंदिर में शादी के दौरान राजू ने जमकर हंगामा भी किया था. जिसमें नगर थाना पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा था.
उधर, ग्रामीणों की मानें तो मृत युवक नशे का आदी था. उसकी संगत चोरी चकारी करने वाले बदमाशों के साथ भी थी. गुरुवार को भी उसे उसी जगह पर नशे की हालत में देखा गया था और शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली.













