
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पटना में आहूत पेंशन मानवाधिकार महारैली को शतप्रतिशत सफल बनाने की तैयारी अभी से कर्मचारियों ने शुरू कर दी है. रविवार को इसको लेकर समस्तीपुर में बड़ी बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली में शामिल कर्मचारियों के गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंजता रहा. कर्मचारी एनपीएस को हटाकर ओपीएस को वापस लाने का नारा लगा रहे थे. इस रैली में दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित गोपगुट महासंघ स्थल से बाइक रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कर रहे थे. जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आगामी दस दिसंबर को पटना में पेंशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन किया गया है. जिसकी सफलता के लिए आज जिला मुख्यालय में यह बाइक रैली निकाली गयी है.


पटना में होने वाली रैली में समस्तीपुर से भी विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी भाग लेंगे. रविवार को निकाली गई यह रैली कर्मचारियों के लिए एक आमंत्रण है. ताकी एनपीएस के विरोध में आयोजित होने वाली उस महारैली को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके. उनकी मांग जायज है जिस कारण से सभी कर्मचारी व अधिकारी आज एकजुट हो चुके हैं. इस रैली में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है. गोपगुट कार्यालय से निकल कर रैली पटेल गोलंबर होते हुए डीआरएम कार्यालय, थानेश्वर मंदिर, अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय होते हुए महासंघ स्थल पर आकर खत्म हुई.












