
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मरे नहीं मौन हैं हम, समय आयेगा तो बतायेंगे कौन हैं हम. हमें किसी दल से बैर नहीं है, लेकिन कोई हमें किसी दल का बंधुआ मजदूर भी नहीं समझे. हमारा अपना वेल्यू है वो हम साबित करके रहेंगे. उक्त बातें कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष क्रांति ने कहा. आशुतोष क्रांति रविवार को समस्तीपुर के दुधपुरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

समस्तीपुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुसरीघरारी से बाइक रैली निकालकर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. इस मौके पर मंच के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 51 किलो गेंदे के फूल का माला पहनाकर स्वागत किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने में सामान्य वर्ग की अनदेखी को लेकर बिहार सरकार को जमकर आरेहाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के बाद दलित, महादलित, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा समुदाय के लोगों के आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया, लेकिन सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी 10% आरक्षण में बढ़ोतरी नहीं की गई. जबकि सबके साथ इनके आरक्षण का भी दायरा बढ़ाया जाना चाहिए था.


उन्होंने कहा कि दल कोई भी हो मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है, जो भी भूमिहार ब्राह्मण के हित की बात करेगा यह समाज उनके साथ रहेगा. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह तभी संभव है जब सामाजिक एकता बनी रहेगी. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया.

आयोजित सभा को डॉ सोनू शर्मा, पुष्कर नारायण सिंह, आशुतोष आजाद, राजकमल मिट्ठू शर्मा, नवीन तिवारी चंद्रभूषण तिवारी, अमरेंद्र कुमार, विशेश्वर ठाकुर उर्फ जिला केसरी, कुंदन तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया.











