
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ वार्ड संख्या 17 निवासी रामलाल राय (70 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रामलाल अपनी साइकिल से घर जा रहे थे.


इसी दौरान फरपुरा पथ पर विशनपुर मस्जिद के समीप उन्हें बाइक से ठोकर लग गयी. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. बाद में पहुंचे परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है.


Author: Mithila Public News
Post Views: 158










