समस्तीपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला संविधान बचाओ मार्च


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ मार्च निकाला. इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बैनर तले शहर के लोहिया आश्रम से कार्यकर्ताओं का जत्था निकला, जो पटेल गोलंबर होते हुए अनुमंडल कार्यालय स्थित बाबा साहब के प्रतिमा
स्थल पर समाप्त हुआ. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें
श्रद्धांजलि दी.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू  अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजगीर राम ने किया. ल इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि आज भाजपा के द्वारा देश के संविधान को बदलने की साजिश हो रही है. बाबा साहेब के संविधान पर खतरा है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जिन दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों शोषितों, वंचितों एवं गरीब लोगों आरक्षण दिया, उसे आज समाप्त करने की साजिश की जा रहा है. इससे सावधान होने की जरूरत है और देश के संविधान को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सरकार से हटाना होगा.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक मंजू कुमारी, मुख्यालय प्रभारी सुबोध सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, प्रमोद मिलिंद, बिरिया देवी, स्वर्णिमा सिंह, शकुंतला वर्मा, मनीषा कुमारी, श्रीति सिंह, राजीव सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रो तकी अख्तर, रामबहादुर सिंह, धर्मदेव कुशवाहा, कृष्णदेव प्रसाद महतो, जगरनाथ कुंवर, असर्फी सहनी, इफ्तिखार अहमद, शारिक रहमान लवली, अनिल सिंह बाबा,

रामबिलास राम, सत्यनारायण राय, अशोक पटेल, अरविंद ज्योति, अयोध्या पंडित, रामदेव महतो, कृष्णदेव पासवान, दिनेश सिंह, विनोद राम, रविंद्र ठाकुर, रज़ा अहमद, अखिलेश सिंह, देवेंद्र पाठक, प्रो अमरेश कुमार, ब्रजलाल पासवान, मधूकृष्णा राम, दानिश कमाल, अरुण पासवान, अजय कुमार टूल्लू, राजदीप पटेल, रंजीत कुमार फ़ौजी, विपिन कुशवाहा, विरेन्द्र कुमार विश्वनाथ, गांगो राम, वशिष्ठ महतो टुनटुन ठाकुर, युनुस खान,

राजेन्द्र ठाकुर, बृंद साह, मो अंजार, कृष्णदेव राय, विवेक कुमार, मनोज दास, अजय कुमार, राजकिशोर राम, दिनेश प्रसाद, सुनील कुमार बमबम, मो फुलहसन, नरेंद्र भगत, शेषनाथ यादव, संतोष राम, अभिजीत कुमार, मुकेश कुमार, गोपाल ठाकुर, मनोज साह, शंभू ठाकुर, जमील अख्तर, मुकेश कुमार राय, रंजीत राम, विनोद सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, मो उमर फारुख, बनारसी ठाकुर, विशाल कुमार, सतेंद्र यादव, विद्याकर झा, संजय कुमार, आदिल खान, हरिवंश सिंह,

राजकुमार साह, सुजीत कुमार, सुरेन्द्र पंडित, अमित कुमार गुल्लू, रंधीर कुमार, घनश्याम दास, सर्वेदू कुमार, धर्मेंद्र यादव, कमरुल अंसारी, शुभकांत ठाकुर, उमा राय, अफरोज अहमद पप्पू, प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, महेंद्र महतो, महेश विश्वकर्मा, गोल्डी सिंह, मन्तोष पटेल, विनय जैसवाल, डॉ अमित कुमार मुन्ना, रामाशंकर राय, रामचन्द्र सिंह फ़ौजी, वरुण साह बब्बलू यादव, आलोक सिंह, सुरज सहनी, उपेंद्र महतो, रामदयाल महतो, अभिजीत कुमार रोहन कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!