राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी करणी सेना, राजस्थान के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, निकाला आक्रोश मार्च


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आक्रोश फुट पड़ा है. करणी सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. जगह-जगह आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है. इस घटना में राजस्थान के मुख्यमंत्री को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उनका पुतला फूंका जा रहा है.


समस्तीपुर में भी बुधवार को इस घटना के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. करणी सेना के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल गोलंबर पर पहुंची. वहां कार्यकर्ताओं ने गोलंबर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया गया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.
करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कहीं ना कहीं एक साजिश के तहत यह हत्या की गई है. साजिश में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाए.

जिलाध्यक्ष ने कहा अगर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा. जिसमें समस्तीपुर करणी सेना परिवार मजबुती के साथ शामिल रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश के राजपूत सवर्णों के लिए बुरा दिन है. सुखदेव सिंह राजपूत समाज के पिड़ितों की आवाज थे. साजिश के तहत छल कर के उस आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान राजकपूर सिंह, विजय सिंह,आशुतोष सिंह, मुकेश सिंह, प्रदीप सिंह गुड्डू, राजिव सिंह पिन्टू, अमित सिंह, प्रभात सिंह, शशि सिंह, गुंजन सिंह, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह राठौड़, ठाकुर संग्राम सिंह, पूजा सिंह, शंभू सिंह, छोटू सिंह, अंकुश सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, सुमित सिंह, अनीश सिंह चंदन, महात्मा जी, अक्षय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!