
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के बनारस स्टेट कैम्पस स्थित एक कोचिंग में छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों की पहचान मगरदही मोहल्ला के गोविंद कुमार एवं लाली कुमार के रूप में की गई है.

गुरुवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने नगर थाना पर प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम इन अभियुक्तों नें मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान के संचालक जयप्रकाश दास एवं उनके भाई-सह-शिक्षक त्रिभूवन कुमार के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था.

इस घटना को लेकर तीन युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने घटना को लेकर बताया कि कोचिंग से छुट्टी के समय जब कोचिंग से छात्राएं निकल रही थी तो आरोपियों ने नशे में घुत होकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की. छात्राओं की शिकायत पर शिक्षक त्रिभुवन कुमार से उन बदमाशों का विरोध किया.

जिससे आक्रोशित अभियुक्तों ने 20-25 अज्ञात बदमाशों के साथ कोचिंग पर हमला कर दिया. बदमाशों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक त्रिभूवन कुमार एवं उनके भाई को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. मामला संज्ञान में आते ही नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि प्रताप कुमार, प्रवीण कुमार, ऋचा कुमारी के साथ छापेमारी घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों गोविंद एवं लाली को गिरफ्तार कर लिया.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सदर डीएसपी ने कहा कि शहर में स्थित सभी कोचिंग पर पुलिस की नजर है. छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.












