पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच के लिए लाये गये अभियुक्त को आया मिर्गी का दौरा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच के लिए लाये गये एक अभियुक्त को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में
अचानक मिर्गी आ गया. अचानक हुई इस घटना से इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी मच गयी. पुलिस कर्मी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि अच्छे खासे तन्दरुस्त युवक को अचानक से ये क्या होगा. लेकिन मौके पर मौजूद कुछ स्वास्थ्यकर्मी उसकी छटपटाहट एवं बेचैनी को देखकर भांप गये कि इसे मिर्गी का दौरा पड़ा है.

पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह उठाकर व्हीलचेयर पर बैठाया. फिर उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि इस अभियुक्त को विभूतिपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेजने से पहले पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लायी थी.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि अभियुक्त विभूतिपुर थाना के कापन गांव का संतोष कुमार है. शराब के केस का अभियुक्त था. जिसे आज न्यायालय में उपस्थापन के बाद मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. इमरजेंसी वार्ड में निबंधन काउंटर पर पहुंचते की अचानक गिर गया और छटपटाने लगा. समाचार प्रेषण तक युवक का उपचार जारी था.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!