समस्तीपुर में जन सुराज के अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


जन सुराज पदयात्रा के बाद अब प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में जिला व अनुमंडल स्तरीय पार्टी कार्यालय खोल रहे हैं. साथ ही अभियान को सुचारू रूप चलाने के लिए जिला, अनुमंडल स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को समस्तीपुर में अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

मौके पर   सभापति भूपेंद्र यादव, रंजीत सहनी, अनुमंडल अध्यक्ष श्याम गिरी, संध्या भारती, प्रियंका कुमारी एवं जनसुराज जिला प्रवक्ता आशुतोष आजाद आदि मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रशांत किशोर को बिहार के गांधी की संज्ञा देते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

जिला प्रवक्ता आशुतोष आजाद ने कहा कि विगत 15 महीनों से प्रशांत किशोर बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. वे पूरे बिहार में जगह-जगह जाकर बिहार के उत्थान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को समझा रहे हैं कि बिहार में कैसे सुधार होगा. वे बिहार को बदलने के लिए कृत संकल्पित हैं एवं अपनी पूरी ऊर्जा, शक्ति एवं धन से लोगों को जागृत कर रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर अनुमंडल अध्यक्ष श्याम गिरी ने किया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!