शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष को लगी गोली, स्थिति गंभीर


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल में हर्ष फायरिंग का नया मामला सामने आया है. जिसमें दलसिंहसराय के भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं है. बताया जाता है कि परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देर रात पीएमसीएच रेफर कर दिया है. उन्हें पेट में गोली लगी है एवं स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है.


घटना को लेकर कहा जा रहा है कि गुरुवार की रात दलसिंहसराय के कोनेला रोड में स्थित एक होटल में शादी समारोह का आयोजन था. कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी क्रम में किसी ने हर्ष फायरिंग किया. जिसमें मौके पर मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष को गोली लग गयी.

मनीष लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े. इसके बाद लोगों को गोली लगने का अहसास हुआ. नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिये बेगूसराय ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!