
मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
पटना में रविवार को आयोजित पेंशन मानवाधिकार महारैली में भाग लेने के लिए समस्तीपुर से भारी संख्या में कर्मियों का जत्था रवाना हुआ है. पटना के लिए कूच करने से पूर्व रविवार की अहले सुबह सदर अस्पताल परिसर में पूरे जिले भर से स्वास्थ्य कर्मी इकट्ठा हुए.


इसके बाद एनएमओपीएस (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में कर्मी सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने एनपीएस को हटाकर ओपीएस को वापस लाने का नारा बुलंद किया. इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में भारी संख्या में कर्मी डॉक्टर एवं पदाधिकारी मौजूद थे.


इसके बाद कर्मचारियों का जत्था गोपगुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हुआ. यहां बता दें कि एक सप्ताह पूर्व इस रैली को लेकर समस्तीपुर के कर्मियों ने
जिले में बड़ी बाइक रैली भी निकाली थी. बाइक रैली में शामिल कर्मचारियों के गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज रहा था. इस रैली में दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.

वह बाइक रैली कर्मचारियों के लिए एक आमंत्रण था. ताकी एनपीएस के विरोध में आयोजित होने वाली आज की महारैली को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके. आज पटना में हो रही मानवाधिकार रैली में राज्य भर के कर्मचारी शामिल हो रहे हैं.

समस्तीपुर से भी विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी भाग ले रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांग जायज है, जिस कारण से सभी कर्मचारी व अधिकारी आज एकजुट होकर पटना पहुंच रहे हैं. इस रैली में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है.













