
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में चोरी की बड़ी घटना हुई है. चोरों ने इस बार सीआरपीएफ के रिटायर्ड दारोगा एवं एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर के घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने दोनों घरों से करीब 60 हजार नगदी सहित 5 से 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहने जेवरात एवं कीमती सामान की चोरी की है.


पीड़ित गृहस्वामियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. बताया जाता है कि हायाघाट निवासी सीआरपीएफ के रिटायर्ड दरोगा जगदीश कुमार महतो एवं सरायरंजन के मेयारी निवासी संजय राय ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में जमीन खरीद कर अपना-अपना घर बना रखा है.

घटना की रात दोनों घर लगभग खाली था. रिटायर्ड दरोगा के घर में परिवार के मात्र एक सदस्य थे, जबकि कंपाउंडर संजय राय अपने पूरे परिवार के साथ गांव मेयारी श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया.


घटना को लेकर कयास लगाया जाता है कि चोरों ने पहले कंपाउंडर संजय राय के घर में चोरी की. उसके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और घर में रखे आलमीरा, ट्रंक आदि खोलकर उसमें रखे 5 से 6 हजार रुपये नगदी सहित करीब 4 से 5 लाख रुपये के गहने जेवरात आदि की चोरी कर ली.

इसके बाद चोरों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर जगदीश कुमार महतो के घर में घुसकर चोरी की. बताया जाता है कि उनके परिवार में भी मात्र एक सदस्य ही घर पर मौजूद थे. बताया जाता है कि वे जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. इसके बाद घर के अन्य कमरों में रखे करीब 60 हजार रुपए नगदी सहित 1.25 लाख के गहने जेवरात चोरी कर ली.

कहा जा रहा है कि घर में सो रहे व्यक्ति की जब नींद खुली तो वह अपने आपको घर में बंद पाया. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी थी.














