राजनीतिक रंजिश में भाजपा नगर अध्यक्ष को मारी गयी थी गोली! नगर मंडल के युवा अध्यक्ष आरोपित


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर के दलसिंहसराय भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल को शादी समारोह के दौरान गोली लगने के मामले में नया मोड़ आ गया है. जख्मी की पत्नी रूपम देवी ने इसे सोची समझी साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि जान मारने की नीयत से उनके पति पर गोली चलायी गयी थी. उन्होंने घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश बताते हुए भाजपा के ही नगर मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह उर्फ बंटी को आरोपित किया है.


जख्मी मनीष की पत्नी रूपम देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि हर्ष फायरिंग में नहीं उनके पति पर हत्या के नीयत से गोली चलायी थी. जिससे वह जख्मी हो गये. पटना में इलाज के दौरान मनीष की पत्नी ने दलसिंहसराय के दारोगा संजीव कुमार सुमन को यह बयान दिया है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने बताया कि उनके पति की हत्या करने के नियत से भगवानपुर चकशेखू निवासी प्रिंस कुमार सिंह ऊर्फ बंटी ने उनके पति मनीष को गोली मार दी थी.

बताया जाता है कि दलसिंहसराय भाजपा नगर मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस से शादी समारोह स्थल पर किसी बात को लेकर मनीष का विवाद हुआ था. जिसके बाद मनीष को गोली मार दी गयी थी. उधर, दलसिंहसराय पुलिस ने मनीष वर्णवाल की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जाता है कि आरोपी पर दलसिंहसराय थाने में आर्म्स एक्ट के दो मामले पूर्व से भी दर्ज हैं. प्रिंस की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है.


इधर, रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत जख्मी मनीष वर्णवाल का हाल जानने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद
नित्यानन्द राय पहुंचे थे. उससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी हॉस्पिटल पहुंच कर मनीष से मुलाकात की थी. पार्टी के नेताओं ने उनके परिजनों को पार्टी स्तर से मदद करने का भरोसा दिया है.


यहां बता दें कि गुरुवार की रात दलसिंहसराय शहर के कनैला रोड स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल को गोली लग गयी थी. जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. शुरुआती दौर में लोग इस घटना को हर्ष फायरिंग में गोली लगने जाने की बात कह रहे थे.

परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. उन्हें पेट में गोली लगी हुई थी. पटना में जख्मी की पत्नी के द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान से इस घटना में नया मोड़ आ गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!