समस्तीपुर में मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गरीबों के बीच बांटा कम्बल



मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


जिले में अचानक ठंड में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों के कल्याणार्थ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने रविवार को शहर से सटे मूसेपुर गांव में जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

संस्था के प्रशासनिक पदाधिकारी चंद्रहन्स कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा समस्तीपुर में इस साल पांच हजार लोगों के बीच गर्म कपड़ा एवं कम्बल आदि का वितरण करने का लक्ष्य रखा है. आज से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. यह अभियान पूरे ठंड जारी रहेगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन, फुटपाथ, बस स्टैंड आदि जगहों पर कम्बल वितरण किया जाएगा. कम्बल वितरण के लिए गांव एवं स्थल का चुनाव कर लिया गया है.

संस्था के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष दिसंबर से जनवरी महीने में आयोजित किया जाता है. जिसमें चयनित स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से कार्यक्रम का अयोजन कर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा व कंबल का वितरण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी के लोग पहले गांव में जाकर जरूरतमंदों की सूची बनाते हैं. इसके बाद सूची के आधार पर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है. रविवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रधान अभय प्रकाश, जिलाध्यक्ष प्रदुमन कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूरज कुमार, वारिसनगर के पूर्व उप प्रमुख शिवशंकर महतो आदि का अहम योगदान रहा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!