समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय सहित 8 डीएसपी का हुआ प्रमोशन, बने एएसपी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।


समस्तीपुर में पदस्थापित सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय का प्रमोशन एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के पद पर हुआ है. उनके साथ राज्य के आठ डीएसपी भी एएसपी बनाये गए हैं. जिसमें प्रवेंद्र भारती, प्रेमचंद सिंह, रहमत अली, शेख मो.अल्लाउद्दीन, संजय कुमार, प्रेम सागर एवं राम पुकार सिंह शामिल हैं.

यहां बता दें कि समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय को अगस्त माह में ही पुलिस विभाग में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था. उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना में उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था. यहां बता दें कि सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय दारोगा से पदोन्नति पाकर एएसपी तक का सफर तय किया है. इन्हें पूर्व में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

डीएसपी संजय कुमार पांडेय एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में भी जाने जाते हैं. बताया जाता है कि संजय कुमार पांडेय सिवान के मूल निवासी हैं. वर्ष 1994 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी. प्रशिक्षण के बाद जहानाबाद उनकी पहली पोस्टिंग थी. जहां उनके नाम सबसे ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं. इसके बाद बेगूसराय एवं खगड़िया में भी कई एनकाउंटर को अंजाम देकर उन्होंने अपराधियों की कमर तोड़ दी थी. खगड़िया में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच अपराधियों का एनकाउंटर किया गया था.

जिसके बाद संजय कुमार पांडेय को वर्ष 2005 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी बाद में 2013 में डीएसपी के पद पर पदोन्नति मिली. 2013 में डीएसपी में प्रमोशन  के बाद लगभग 4 वर्षों तक वे नवादा में सदर डीएसपी के रुप मे पदस्थापित रहे. इसके बाद सीतामढ़ी, मुंगेर एवं शिवहर में भी डीएसपी के रूप में पदस्थापित रहे. समस्तीपुर में 13 अप्रैल को इनकी पोस्टिंग हुई थी. सोमवार को एएसपी में प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी हुआ. इसको लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस प्रमोशन को पाकर वे एक बार फिर नई ऊर्जा से ओतप्रोत हो गए हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!