
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीरगंज मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में पंखा से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी स्वर्गीय जीवन दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह शहर के एक चर्चित स्वर्ण व्यवसायी का कर्मी बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. मकान मालिक ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस एवं मृतक के परिजनों को दी. अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. कमरा अंदर से लॉक था और उसका शव पंखे से लटक रहा था.


पुलिस ने कमरे के लॉक को तोड़वाकर शव फंदे से खोलकर नीचे उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजन घटना को लेकर कुछ भी बताने से कतरा रहे थे. पुलिस ने मृत युवक का मोबाइल भी जब्त किया है. बताया जाता है कि उसपर किसी महिला ने कई बार फोन कर रखा था.


चर्चा है कि मृत युवक का किसी के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. उधर, घटना को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के पीछे क्या कारण है यह जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.













