
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना पुलिस ने कोरबद्धा स्थित एक घर में हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा कर लिया है. इस घटना की प्लानिंग गांव के ही एक ऑटो चालक ने की थी. गृहस्वामी को स्टैंड पहुंचाने के बाद रात में अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने उस ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

उसकी पहचान गांव के ही आशीष कुमार के रूप में की गयी है. पकड़े गए ऑटो चालक के निशानदेही पर सोने के चेन एवं मंगलसूत्र आदि बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि जब चोर उस गहने को एक ज्वेलरी दुकान में बेचने के लिए गये तब उनकी करतूत पकड़ी गयी.

सोमवार को मुफस्सिल थाना पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की रात कोरबद्धा के राजेश कुमार के घर में चोरी हो गयी थी. घटना के दिन गृहस्वामी अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने के लिये पटना गये हुये थे.

बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए इसी ऑटो चालक आशीष कुमार उन्हें अपनी ऑटो से स्टैंड तक पहुँचाया था. जिससे उसे घर पर किसी के नहीं होने की जानकारी थी. गृहस्वामी के जाते ही तीन बदमाशों के साथ उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त इस ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. पूछ-ताछ के क्रम में महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को प्राप्त हुये हैं. जिसके आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है.

इस घटना के उद्भेदन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह के साथ अपर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, पुअनि मुकेश कुमार, परिपुअनि विशाल प्रताप सिंह, वत्स राहुल राज हंस आदि ने अहम भूमिका निभाई.













