रोसड़ा के बाघोपुर में भूमि विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पुत्र की हालत नाजुक, डीएमसीएच रेफर


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर में मंगलवार की दोपहर भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान बाघोपुर के रामाशीष महतो (60 वर्ष) और उसके पुत्र राजकुमार महतो (35 वर्ष) के रूप में की गयी है.

परिजनों ने दोनों को तत्काल जख्मी हालत में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है. चिकित्सक के अनुसार पुत्र को दो गोली लगी है. एक गोली उसके पेट में और दूसरी गोली पीछे कमर पर लगी हुई है. जबकि पिता को दाहिने जांघ में लगी है.


घटना को लेकर जख्मी का कि मंगलवार की दोपहर रामाशीष महतो अपने पुत्र के साथ गेहूं की बुआई के बाद खेत में क्यारी बना रहे थे. इसी दौरान बौएलाल महतो अपने दो बेटों एवं आठ दस अज्ञात लोगों के साथ पहुंच गया. खेत में काम कर रहे पिता पुत्र पर आरोपियों ने हमला कर दिया.

पहले तो आरोपियों ने रोड़ेबाजी की लेकिन उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से रामाशीष और राजकुमार जख्मी हो कर खेत में गिर पड़े. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो सभी आरोपी भाग निकले.

आरोपी ने कर रखी है दो शादियां :


घटना को लेकर रामबली महतो ने बताया कि जख्मी रामाशीष महतो का उनके पट्टीदार बौएलाल महतो से काफी अरसे से भूमि विवाद चल रहा है. आरोपी ने अपने भाई के हिस्से की जमीन भी बेच दी थी. जिसको लेकर पूर्व में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और कई बार पंचायती भी हुई थी.

ग्रामीणों के अनुसार जख्मी रामाशीष महतो के भाई बौएलाल (आरोपी) ने दो शादी कर रखी है. बताया जाता है कि वह अपनी जमीन बेचकर रुपये दूसरी पत्नी के बेटों को दे देता रहता है. जिससे पहली पत्नी के पुत्रों से उसका हमेशा विवाद होते रहता है. उधर, रोसड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!